जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट शासन के प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद में 1 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 17 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक दस्तक अभियान चलाया जा रहा है
इसी क्रम में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन में जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह द्वारा जनपद के मलेरिया टीम द्वारा संचारी रोग व घर-घर दस्तक अभियान द्वारा ग्राम पंचायत अरखन पुरवा, हरिहरपुर, शिवरामपुर में जलभराव स्थलों पर एंटी लारवा का छिड़काव एवं पोस्टर लगाकर पंपलेट बाट कर संचारी रोग से बचाव के लिए प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। ग्राम पंचायत चुन्हा पुरवा, अगर हुड्डा, कलवार बुजुर्ग में सूकर पालकों को संवेदीकरण किया गया।
जिला मलेरिया टीम द्वारा गर्ल्स हाई स्कूल ददरी माफी मानिकपुर, राजकीय हाई स्कूल मंडौर मऊ, राजकीय हाई स्कूल शिवरामपुर कर्वी, राजकीय इंटर कॉलेज बरगढ़, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज हरदी कला मऊ, गर्ल्स हाई स्कूल वियावल मऊ, राज्य की हाईस्कूल भरतकूप कर्वी में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन एवं कार्यशाला आयोजित कर छात्र / छात्राओं को संचारी रोग एवं दस्तक अभियान जागरूक किया गया।