जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट 02 अभियुक्तो के कब्जे से 30 लीटर कच्ची शराब बरामद
पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती बूंदा शुक्ला के कुशल निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 02 अभियुक्तों के कब्जे से 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की।
(i). उ0नि0 श्री अनिल कुमार गुप्ता थाना सरधुबा तथा उनके हमराही अभियुक्त रमेश पुत्र चुन्कू बर्मा निवासी अरछा बरेठी थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट को 15 लीटर कच्ची शराब के गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सरधुवा में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
1. उ0नि0 श्री अनिल कुमार गुप्ता थाना सरधुबा
2. मुख्य आरक्षी अरबिन्द सोनी
3. महिला आरक्षी श्यामलली
(ii). उ0नि0 श्री शौकत खां चौकी सीतापुर तथा उनके हमरही द्वारा अभियुक्त भुक्कू पुत्र नत्थु निवासी मलकाना मजरा डिलौरा थाना कोतवाली कर्बी जनपद चित्रकूट को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्बी में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत
अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
1. उ0नि0 श्री शौकत खां चौकी सीतापुर
2. आरक्षी सोमदेव