माननीय सांसद बांदा /चित्रकूट श्री आरके सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अशोक जाटव, जिला अधिकारी श्री अभिषेक आनंद, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृतपाल कौर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री लव कुश चतुर्वेदी की उपस्थिति में आज ग्राम चौपाल के अंतर्गत गांव की समस्या गांव में समाधान की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित गोष्ठी/ मेला का आयोजन कलेक्ट्र सभागार परिसर में किया गया ।

0
 बैठक में माननीय सांसद जी ने कहा कि ग्राम चौपाल की प्रथम वर्षगांठ है ग्राम चौपाल से काफी समस्याओं का भी समाधान किया गया है उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विकास की योजनाएं हैं  जिसे धरातल पर उतरने का कार्य किया है उन्होंने बताया कि जनपद चित्रकूट में विकास खंडवार कुल संपन्न चौपाल की संख्या 378 व चौपाल के दौरान पाई गई शिकायतों की संख्या 2166 एवं निस्तारण की गई समस्याओं का संख्या 2013 है।उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायत में विकसित भारत यात्रा के अंतर्गत गाड़ियां जा रही है व लाभार्थियों से रजिस्ट्रेशन भी कराया जा रहा है उन्होंने जिला अधिकारी से कहा की रजिस्ट्रेशन आवास व अन्य योजनाओं से संबंधित रजिस्ट्रेशन का फीडिंग भी संबंधित विभाग से करवाए,  समय से फीडिंग हो व लाभार्थी को  अच्छा रिजल्ट मिलें। 

उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 जाने वाला है वह वर्ष 2024 आने वाला है सभी को नव वर्ष कि अग्रिम बधाई। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का मानना है कि  महिला, नौजवान, गरीब, किसान ये चार जातियां हैं यह सभी मिलकर कार्य पूरा करेंगे । इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पांच लाभार्थियों को चाबी वितरण किया गया जिसमें राम किशोर, संतोषीया, लालता, उषा ,शीला देवी व प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सुरेश, बोधी, मंजू, मुन्ना को स्वीकृत पत्र भी दिया गया। 

तत्पश्चात माननीय जनप्रतिनिधियों व जिला अधिकारी द्वारा
जनपद चित्रकूट में जनपद स्तरीय अक्ष्य ऊर्जा जागरूकता गोष्ठी का आयोजन  मा० सांसद बाँदा /चित्रकूट द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में फीता काटकर किया गया एवं माननीय जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी द्वारा सोलर रूफ टॉप योजना, व स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्तर प्रदेश माटी कला, उन्नत प्रेरणा लघु उद्योग द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। इसमें परियोजना अधिकारी यू०पी० नेडा द्वारा सौर ऊर्जा एवं जैव  ऊर्जा नीति के अन्तर्गत संचालित क्रमशः आनग्रिड सोलर पॉवर प्लाण्ट, प्रधानमंत्री कुसुम सी-1 के अन्तर्गत संचालित निजी ऑन ग्रिड पम्प का सोलराइजेशन ऑफ ग्रिड सोलर पॉवर प्लाण्ट जैव ऊर्जा नीति के अन्तर्गत सी०बी०जी०, बायोकोल, बायोडीजल / बायोएथनाल के बारे में विस्तार से बताया गया। मेसर्स जेन ऊर्जा प्रा०लि० के निदेशक श्री आदित्य पाडेय ने पी०पी०टी के माध्यम से ऑन ग्रिड सोलर पॉवर प्लाण्ट के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एवं अन्य जिले में लगाये गये प्लाण्ट के सजीव प्रदर्शन किया गया । साथ ही जनपद में तहसील मऊ के अन्तर्गत अल्ट्रा मेगा सोलर पॉवर पार्क 800 मेगावाट जो कि 15 ग्रामों में लीज पर भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही गतिमान है उसमें विशेष सहयोग करने वाले 13 प्रबुद्ध नागरिकों को प्रशसां पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया जिसमें 
श्री नवल किशोर मिश्र (पूर्व ब्लाक प्रमुख), श्री रामजी शुक्ला कृषक, श्री उमेश पाण्डेय कृषक, श्री राकेश दियेद्वी कृषक, श्री सुनील शुक्ला प्रधान मनका, श्री राजेश श्रीवास्तव प्रधान डोढियामाफी, श्री साकेत बिहारी शुक्ला पूर्व प्रधान गाहुर, श्री प्रभात पाण्डेय प्रधान कोटवा माफी, श्री शैलेश शुक्ला प्रधान बरगढ़, श्री भीम पाण्डेय प्रधान गुइयाकला, श्री सुधाकर पाठक कृषक, श्री अनिल शुक्ला कृषक, श्री मनीष वर्मा प्रधान प्रधान प्रतिनिधि कटैयाडाडी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अक्षय ऊर्जा गोष्टी व ग्राम चौपाल में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों  का मैं स्वागत करता हूं उन्होंने कहा कि मैं किसानों को भी बधाई देता हूं जो 800 मेगावाट टूस्को द्वारा लगाया जा रहा है यह जल्द ही लगेगा उन्होंने कहा कि सरकारी व निजी भूमि भी मिल गई है 3000 एकड़  भूमि की आवश्यकता है सभी किसान भाइयों व मऊ के अधिकारीयों को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि ग्राम चौपाल में पेंशन आवास  अन्य समस्याओं ग्राम चौपाल वह विकसित भारत यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है उन्होंने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि रजिस्ट्रेशन जो मिल रहे हैं उसको फीडिंग भी कराएं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृतपाल कौर, जिला विकास अधिकारी श्री राजकुमार त्रिपाठी, डीसीएनआरएलएम श्री ओपी मिश्रा, डीसी मनरेगा श्री धर्मजीत सिंह, राजकुमार त्रिपाठी, परियोजना अधिकारी यूपी नेडा एके श्रीवास्तव, उद्यमी बायो ऊर्जा एफपीओ, एजीएम टूस्को वअन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top