बीएलओ साफ स्वच्छ मतदाता सूची बनाए एसडीएम
उपजिलाधिकारी रामजनम यादव की अध्यक्षयता में शुक्रवार की दोपहर लोकसभा सामान्य निर्वाचन मतदाता पुनरीक्षण कार्य मे लगे बीएलओ की बैठक तहसील सभागार में सम्पन्नन हुई जिसमे 26 दिसम्बर तक पुनरीक्षण कार्य पूर्ण करने 80 प्लस के मतदाताओं की उम्र और जीवित होने की जाँच करने जेंडर सही करने और ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं के नाम जोड़ने और मृतक व डबल इंट्री वाले नामो को हटाने साफ स्वच्छ सूची बनाने आदि के निर्देश दिए गए।
बतादे कि शुक्रवार की दोपहर तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षयता में नगर व तहसील क्षेत्र के समस्त बीएलओ की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उपजिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी मतदाता का नाम छूटने न पाए और जो गलत नाम सूची में अंकित है उनका अच्छे से परीक्षण कर ले कंट्रोल टेबल को अच्छे से पढ़ ले ताकि भाग संख्या बूथ संख्या व मतदेय स्थल का नाम गलत तो नही है यदि कही भी गलत अंकित है उसका सुधार अवश्य कर ले 80 प्लस व इसके ऊपर वाले मतदाताओं का मौके पर जाकर ठीक से परीक्षण कर ले यदि आयु गलत है तो फार्म 08 भर लर सही करे।जेंडर में किसी तरह की त्रुटि हो तो सुधार जरूर करे फ़ोटो महिला की लगी हो नाम पुरुष का हो या पुरुष का नाम हो महिला की फ़ोटो लगी हो ऐसी गलतियों का सुधार लर ले,सभी बीएलओ दो दिनों के अंदर तीन प्रमाण पत्र लिख कर मतदाता सूची के साथ बना कर देंने होंगे यदि सूची में मृतको के नाम गलत जेंडर,आयु व नाम छूटने की शिकायत पाई जाएगी तो ऐसे लोगो के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी बैठक में तहसीलदार वाचस्पति सिंह,खण्ड शिक्षधिकारी मिथलेश कुमार व नगर क्षेत्र के समस्त बीएलओ उपस्थित रहे।