जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में विकास कार्यों से संबंधित सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट की सभागार में संपन्न हुई।

0
 बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, एम ओ यू मॉनिटरिंग, एकीकृत बागवानी विकास मिशन, खराब ट्रांसफार्मर की शिकायतें, दैनिक विद्युत आपूर्ति, सड़क निर्माण,भवन निर्माण, दिव्यांग पेंशन, जल जीवन मिशन, 15वां वित्त आयोग ग्राम पंचायत, स्वच्छ भारत मिशन, शादी अनुदान प्रोजेक्ट अलंकार आदि योजनाओं पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक को निर्देशित किये कि  लास्ट दिन  भी जो एप्लीकेशन आता है तो उसका भी निस्तारण करा कर फीडिंग कराएं। जिला अधिकारी ने जमीनी विवाद के संबंध में सभी को निर्देशित किया कि संबंधित उप जिला अधिकारी से संपर्क कर इसका निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के सीएम डैशबोर्ड पर ग्रेड कम है उसमें सुधार कराएं। कहा कि प्रोजेक्ट में टाप बॉटम जनपदों को प्रदर्शित करने के मापदंड में जनपद को अग्रणी रखना है। उन्होंने कहा कि हम लोगों को टाप ए प्लस में रहना है बी, सी जो इस बार रैंक मिला है इसमें सुधार कराएं नहीं तो सम्बन्धित का वेतन काट दिया जाएगा । जिलाधिकारी ने कहा कि सीएम डैशबोर्ड के संबंध में कठिनाइयों की निराकरण हेतु नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री कमांड्स सेंटर में प्रोजेक्ट यूनिट की अधिकारियों से संपर्क करके निस्तारण करा सकते हैं। उन्होंने कहा की मुख्य सचिव के निर्देशों है कि  माननीय मुख्यमंत्री जी  द्वारा सीएम डैशबोर्ड चेक किया जाएगा। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृतपाल कौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री भूपेश द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी श्री  राजकुमार त्रिपाठी, एनआरएलएम श्री ओम प्रकाश, प्रभागीयबनाधिकारी  डॉक्टर नरेंद्र कुमार सिंह, डीसी मनरेगा श्री धर्मजीत सिंह, उप कृषि निदेशक श्री राजकुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी श्री सुभाष चंद्र, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री कुमार अमरेंद्र, अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री राजदीप वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री एसके मिश्रा, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक श्री तुलसीराम, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र सिंह भदोरिया, उपयुक्त उद्योग श्री एस के केसरवानी, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड श्री सत्येंद्र नाथ, सहायक श्रम आयुक्त श्री रतन गुप्ता, जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी श्री राजेंद्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top