एनडीआरएफ द्वारा ज़िला आपदा आपदा प्राधिकरण चित्रकूट के साथ रोपवे आपात स्थिति में बचाव हेतु किया गया संयुक्त मॉक अभ्यास

0
चित्रकूट में लगे लक्ष्मण पहाड़ी रोपवे पर किसी प्रकार की आपात स्थिति होने पर  बचाव के बाबत  एनडीआरएफ सहित विभिन्न हितधारकों ने आज दिनाँक 12 दिसंबर  2023 को एक संयुक्त मॉक अभ्यास किया |

उपमहानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में तथा निरीक्षक अनिल कुमार  की अगुवाई में एनडीआरफ टीम ने इस संयुक्त मॉक अभ्यास में भाग लिया। यह पूरा मॉक अभ्यास  *इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम* के तहत किया गया जिससे आपसी समन्वय और तैयारियों का परीक्षण तथा सभी विभागों को इस प्रकार के आपात के दौरान अपनी-अपनी भूमिका  निभाने के बारे में पता चला और आपदा के प्रभाव को कम करने की संभावना पर ध्यान दिया गया किया | साथ ही इस बात पर विशेष बल दिया गया कि सबके बेहतर तालमेल से ही आपदा प्रबंधन के कार्य को आसानी से किया जा सकता है.

इस माक एक्सरसाइज  में - श्रीमती बंदिता श्रीवास्तव एडीएम (एफआर), श्री फूलचंद यादव तहसीलदार सदर श्री विवेक कुमार नायब तहसीलदार श्री नायब कुमार नायब तहसीलदार श्री डीके सत्संगी जल निगम श्री भरत सिंह जो डॉक्टर सुभाष चंद्र वो श्री अनूप कुमार पाल एसडीओ श्री गुलाबचंद एआरटीओ श्री पुरुषोत्तम प्रभारी निरीक्षक राजापुर एवं आपदा विशेषज्ञ राहुल सिंह की टीम में उप निरीक्षक चंदन कुमार सिंह सहायक उप निरीक्षक प्रहलाद सिंह एवं  सत्येंद्र यादव शिव मूर्ति  बी एवं एनडीआरएफ की  26 सदस्यीय  टीम, फायर सर्विसेज, स्काउट व गाइड के बच्चे तथा जिला प्रभारी मौजूद रहे l

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top