मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। अतिथियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित बचपन डे केयर सेण्टर में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक, रंगोली प्रतियोगिता एवं कुर्सी दौड प्रतियोगिता के कार्यकम प्रस्तुत किये गये। जिसमें लेजी गाने पर नृत्य में रोहन आयुष वंश एवं रूद्र वर्मा के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गयी।
प्यार से कहते हैं इंडिया गाने में नृत्य सरिता एवं रेनू के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कन्हैया रैकवा द्वारा कॉमेडी क्यूज प्रस्तुत किया गया। मा० अतिथियों द्वारा दिव्यांग बच्चों की प्रस्तुति पर पुरस्कार प्रदान किया गया। मा० सांसद जी द्वारा अपने उद्बोधन में दिव्यांगों के प्रति समाज के व्यवहार व सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं एवं विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से दिव्यांगजनों का लाभान्वित कर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद के दिव्यांगजनों को 30 ट्राईसाइकिल, 05 व्हील चेयर एवं 05 कान की मशीन मा०सांसद जी के कर कमलों द्वारा वितरित की गयी। साथ पिछडा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी विवाह अनुदान योजना के 10 लाभार्थियों को अनुदान के स्वीकृत प्रभाण पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रतिभा पाल, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी सुनेहरी लाल, विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट के स्टाफ, विजित गोस्वामी कनिष्ठ सहायक एवं सभी विशेष शिक्षक / शिक्षिकायें उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विष्णु दत्त बादल समन्वयक बचपन डे केयर सेण्टर के द्वारा किया गया।

