पुलिस अधीक्षक चित्रकूट महोदया श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देशन में बांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 01 वांछित व 03 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
(i). प्रभारी निरीक्षक मऊ श्री राजेश कुमार द्विवेदी उनकी टीम
निरीक्षक श्री अभयराज सिंह, आरक्षी राहुल पाण्डेय, आरक्षी चालक प्रवीण पाण्डेय द्वारा मु0अ0सं0 190/2023 धारा 376(3) D,504 भादवि0 व 05 (G)I/06 पॉक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त राहुल पुत्र भइयालाल निवासी महेरा थाना लालापुर जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया।
(ii). उ0नि0 श्री इन्द्रजीत गौतम तथा उनके हमराही आक्षी मोहम्मद अदनान द्वारा परिवाद संख्या 20/2018धारा 323,334 भादविद के वारण्टी अभियुक्त अवधेश कुमार 2. लवकुश पुत्रगण देवी प्रसाद निवासीगण बालापुर थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
(iii). उ0नि0 श्री कृष्णदेव मिश्रा थाना राजापुर तथा उनके हमराही आरक्षी निशांत यादव द्वारा मु0नं0 4384/2013 धारा 279,337,338 भादवि0 के वारण्टी अभियुक्त रज्जन यादव पुत्र ननकावन निवासी गोबरोल थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया।

 

