जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड से संबंधित राजस्व विभाग की योजनाओं की माह अक्टूबर 2023 की समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड से संबंधित राजस्व विभाग की योजनाओं की माह अक्टूबर 2023 की समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई। 

बैठक में ऊर्जा, बाटमाप, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना, खाद एवं औषधि प्रशासन, परिवहन, जीएसटी, कृषि भूमि से गैर कृषि, एंटी भू माफिया, कुर्रा बटवारा (धारा 116), पैमाइश (धारा 24), भू आवंटन पट्टा, भूलेख वसूली प्रमाण पत्र, स्वामित्व, सॉल्वेंसी सर्टिफिकेट, स्टांप का रजिस्ट्रेशन, लोक शिकायत आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए कि सीएम डैशबोर्ड पर जिसकी स्थिति ठीक नहीं है उसमें सुधार कराएं जिससे कि जनपद नंबर वन पर आ सके।  उन्होंने बाट माप के संबंध में कहा कि जितने भी आवेदन आते हैं उनका निस्तारण कर  फीड भी करते चले। प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि जिन लोगों की सेकंड किस्त चली गई है इसकी एक लिस्ट संबंधित उप जिला अधिकारियों को दें जिससे कि अपने लेखपाल के माध्यम से पता कराएं की कार्य पूर्ण हुआ है कि नहीं उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जिन को किस्त चली गई है और कार्य नहीं पूरा हुआ है उसको नोटिस दें की आवास जल्द से जल्द पूर्ण कराए।

 जीएसटी के संबंध में उन्होंने कहा कि महीने दर महीने प्रगति गिरती जा रही है इसमें प्रगति नहीं हो पा रही है जिससे कि सीएम डैशबोर्ड पर स्थिति ठीक नहीं है इसमें सुधार कराएं कुर्रा बटवारा धारा 116 के संबंध जिलाधिकारी ने सभी तहसीलदार को निर्देशित किया कि म्यूटेशन में कितने भी गम्भीर मुकदमे हो एक साल से अधिक नहीं चलना चाहिए इसमें सभी लोग अपनी पेडेन्सी खत्म कराएं। पैमाइश धारा 24 के अंतर्गत उन्होंने सभी उप जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसमें अभियान चलाकर निस्तारण कराएं । लोक शिकायत के संबंध में उन्होंने सभी तहसीलदार को निर्देशित किये कि डिफाल्टर नहीं रहना चाहिए  कहा कि इसका भी जल्द से  निस्तारण कराएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बंदिता श्रीवास्तव, उप जिला अधिकारी कर्वी ,श्री सौरभ यादव राजापुर श्री प्रमोद कुमार झा, मऊ श्री राकेश कुमार पाठक, मानिकपुर श्री रामजन्म यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top