जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट द्वारा भी पूरे देश की भांति जनपद की समस्त दीवानी न्ययालयों, राजस्व न्यायालयों में दिनांक 09.12.2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट द्वारा भी पूरे देश की भांति जनपद की समस्त दीवानी न्ययालयों, राजस्व न्यायालयों में दिनांक 09.12.2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।


 जिसमें *शमनीय आपराधिक वाद, धारा-138 NI Act, मोटर एक्सीडेंट क्लेम वाद, श्रम वाद, बैंक वसूली वाद, विद्युत अधिनियम और जल वाद, सर्विस मैटर्स, पारिवारिक/वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, राजस्व/चकबन्दीवाद, किरायेदारी वाद, सुखाधिकार वाद, स्थायी निषेधाज्ञा व सिविल वाद, मनी वसूलीवाद, विनिर्दिष्ट अनुतोष वाद, मोटर वाहन ई-चालान/लघु आपराधिक वादों, श्रमवाद, प्री- लिटिगेशन के माध्यम से ऐसे वाद जो अभी न्यायालय के समक्ष नही आये हैं (विशेषकर पारिवारिक मामले), उपभोगता फोरम, आर्बिट्रेशन सम्बन्धित वादों का सरलता पूर्वक वादों का निस्तारण किया जायेगा।* 
आज दिनांक 23.11.2023 को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यायपक प्रचार-प्रसार हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चिन्नकूट श्री विकास कुमार-प्रथम के निर्देशानुसार जनपद के पुलिस विभाग तथा बैंको के सहयोग से प्रचार वाहनों को श्री विकास कुमार-प्रथम जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस रैली का उद्देश्य जनता को राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभों के प्रति जागरूक करना है।

 प्रचार वाहन रैली जनपद चित्रकूट के नगरीय क्षेत्र में स्थित भीड-भाड वाले स्थानों पर जाकर वाहन में स्थापित जन संशोधन प्रणाली के माध्यम से जनता को लोक अदालत के आयोजन व उसकी उपयोगिता के बारे में जागरूक करेंगे, इसके साथ ही पैरालीगल वालेण्टियर्स श्री साकेत सैनी, श्री रामसागर, श्री अमित शुक्ला, श्री महेन्द्र प्रताप सिंह एवं श्रीमती ममता वर्मा भी इन्ही स्थानों पर जाकर लोक अदालत से सम्बन्धित प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री विकास कुमार प्रथम द्वारा सम्बोधित करते हुये कहा गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है तथा माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य न्याय की पहुंच जन-जन तक सुलभ करना है। इस उद्देश्य से ही प्रचार-प्रसार हेतु इस रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ताकि विधिक जागरूकता फैलाकर दिनांक 09.12.2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ आधिक से अधिक पहुंचाया जा सके। लोक अदालत में सुलह-समझौते के माध्यम से छोटे आपराधिक वाद तथा सभी दीवानी वादों के निस्तारण पर बल दिया जाता है ताकि छोटे वादों का सुगमता पूर्वक निस्तारण भी हो जाये एवं समाज में सौहार्द भी स्थापित हो सके।
अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत श्री दीपनारायण तिवारी द्वारा उक्त रैली कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये पुलिस विभाग, बैंकों, मीडिया कर्मीगण को धन्यवाद दिया गया तथा सभी को एकजुट होकर दिनांक 09.12.2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को प्रभावी व सफल बनाने की अपील की गयी।
अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री फर्रुख इनाम सिद्दीकी द्वारा बताया गया कि जनपद न्यायालय चित्रकूट में वादकारीगण E-Fillingh के माध्यम से वाद दाखिल कर अपने वाद की सुनवाई वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से करा सकते हैं तथा अभियुक्तगण की पेशी एवं साक्षीगण का साक्ष्य वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिना न्यायालय उपस्थित हुये अंकन कराने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। जिससे वादकारीगण को न्यायालय अनावश्यक दौड-भाग करने से मुक्ति मिलेगी तथा वादों का शीघ्रता से निस्तारण भी सम्भव हो सकेगा।
इस अवसर पर श्री कृष्ण यादव पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण, श्री रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव, श्री विनीत नारायण पाण्डेय, श्री नीरज श्रीवास्तव, श्री संजय कुमार-V, श्री सुशील कुमार वर्मा अपर जिला जज, श्री सूर्यकान्त धर दूबे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती विदुषी मेहा, सिविल जज सी०डि०, सुश्री सोनम गुप्ता, सिविल जज सी० डि०/एफ०टी०सी०, सुश्री सैफाली यादव सिविल जज (जू०डि०), एवं अंजलिका प्रियदर्शिनी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, श्री तुलसीराम अग्रणी प्रबन्धक इण्डियन बैंक एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top