जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट चौकी सीतापुर पुलिस ने 01 चोर को चोरी की साइकिल के साथ किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्बी श्री अजीत कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में चौकी सीतापुर पुलिस ने चोरी की साइकिल के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 17.11.2023 को श्री तीरथ कुमार वर्मा पुत्र भैंरो निबासी तरौंहा थाना कोतवाली कर्बी जनपद चित्रकूट द्वारा थाना कोतवाली कर्बी में सूचना दी कि रामगोपाल यादब पुत्र रामभवन यादब निबासी यादब का पुरबा सीतापुर जनपद चित्रकूट ने उनकी एटलस की साइकिल चोरी कर ली है। सूचना के आधार पर थाना कोतवाली कर्बी में मु0अ0सं0 706/2023 धारा 379 भादबि बनाम रामगोपाल यादब उपरोक्त पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्बी द्वारा चौकी सीतापुर में नियुक्त उ0नि0 श्री मुन्नीलाल को मुकदमें के विवेचना एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। उ0नि0 श्री मुन्नीलाल तथा उनके हमराही द्वारा अथक प्रयास करते हुये दिनाँक 18.11.2023 को अभियुक्त रामगोपाल यादब को चोरी की एटलस साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की साइकिल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादबि0 की बढ़ोत्तरी की गयी।
बरामदगी : चोरी की एटलस मोटरसाइकिल
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
1.उ0नि0 श्री मुन्नीलाल चौकी सीतापुर
2. आरक्षी अतुल परिहार