जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद ने जिला अस्पताल पहुंचकर वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल-चाल लिए एवं फल वितरण किए

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद ने जिला अस्पताल पहुंचकर वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल-चाल लिए एवं फल वितरण किए । 



जिला अधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि अस्पताल के बाहर गेट पर जो रिक्शा का भीड़ लगा रहता है उसको हटवाएं ।उन्होंने ओपीडी, सफाई कर्मी के बारे में जानकारी लिए। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि अगर बेड कम है तो डिमांड शासन से करें जिलाधिकारी ने मरीज से मीनू के हिसाब से भोजन के बारे मे एवं मरीज से पूछे की चादर बदली जाती है नहीं जानकारी लिए। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से पौष्टिक खाद्य पदार्थ सुनिश्चित कराएं।  उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किये कि गर्भवती महिलाओं को दूध के साथ अंडा भी देना सुनिश्चित कराएं ।

जिलाधिकारी ने  महिला वार्ड नंबर एक, दो  व  लेबर रूम, पेइंग वार्ड, नवजात शिशु इकाई में जाकर फलों का वितरण किया उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वार्डो में फ्लाइंग कैचर भी लगवाए। 

उन्होंने कहा कि साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी बनी रहनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री भूपेश द्विवेदी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार शर्मा, बाल रोग विशेषज्ञ श्री एचसी अग्रवाल, एनेस्थेटिक श्री पीडी चौधरी, फिजिशियन डॉक्टर कन्हैयालाल सहित कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top