जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में सिल्ट सफाई के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
अधिशासी अभियंता सिंचाई प्रखंड प्रथम ने बताया कि जनपद में नहर की 6 बड़ी प्रणालियों में 113 नहरे हैं। जिसमें बड़ी नहर प्रणाली ओहन नहर प्रणाली, बरुआ नहर प्रणाली, चिल्ली मल्ल नहर प्रणाली, गुंन्ता नहर प्रणाली, रसिन लिफ्ट एव राइट मुख्य नहर है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई प्रखंड प्रथम को निर्देशित किया कि नहरो की सूची माननीय जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दे । उन्होंने कहा कि कोई भी नहर सिल्ट सफाई से छूटने न पाए अधिशासी अभियंता सिंचाई प्रखंड प्रथम श्री आशुतोष कुमार ने कहा कि बड़ी नहरो की सफाई मशीन द्वारा होगी जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सिल्ट सफाई से पहले की फोटो खींचा जाए तथा कार्य होने के बाद की भी फोटोग्राफ्स रखें ।
उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि टीम बनाकर इसका भी निरीक्षण करते रहें। उन्होंने अधिशासी अभियंता से जानकारी लिए की इस समय पानी की डिमांड तो नहीं है अगर है तो नहरों का संचालन कराएं कहा कि किसानों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि एक नवंबर तक सिल्ट सफाई हो जानी चाहिए जिससे कि किसानों को पानी देने में समस्या न हो, उन्होंने कहा कि सिल्ट सफाई की फोटोग्राफ सत्यापित होने के बाद प्रेषित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर पुलिस अधीक्षक श्री चक्रपाणि त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता सिंचाई प्रखंड प्रथम आशुतोष कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खंड श्री शिवेश कुमार सिंह संबंधित कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।