जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में चकबंदी कार्यों की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक जिलाधिकारी के चेंबर में संपन्न हुई।
बैठक जिलाधिकारी ने कब्जा परिवर्तन के संबंध में बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को निर्देशित किया कि जिस गांव में चकबंदी नहीं हो रही है वहा से एक लेखपाल ग्राम पंचायत बगरेही के लिए अटैच कराएं। उन्होंने बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को निर्देशित किया कि कब्जा परिवर्तन के लिए एक टाइम लाइन दिसंबर तक बनाएं कहा जो धारा 52 करा रहे हैं तो उसी को कराएं चारों तरफ ना फैलाएं। कब्जा परिवर्तन के अंतर्गत ऐचवारा में उन्होंने कहा कि बार-बार शिकायत आती है उन्होंने बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को निर्देशित किया कि किसी लेखपाल को लगाकर कराएं उन्होंने कहा कि सरैया ऐचवारा में कोई प्रगति नहीं है ऐचवारा में भी एक टाइम लाइन बनाकर कार्य कराएं ।
उन्होंने नायब तहसीलदार चकबंदी मानिकपुर से कहा कि ऐचवारा व सरैया में 20 दिन में अगर प्रगति नहीं है होगी तो आपको वेतन नहीं दिया जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायत हेला के संबंध में कहा कि उपजिलाधिकारी, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, एस एच ओ को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर कार्य को कराए अगर नहीं मानते हैं खातेदार तो उनके खिलाफ कार्रवाई कराएं । रैपुरा में सर्वे नहीं हुआ है इस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी न्यायिक को निर्देशित किया कि राजस्व परिषद से सर्वे टीम से बात कर सर्वे टीम मंगाए। उन्होंने बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को निर्देशित किया कि एक पत्र निदेशालय भेज कर बंदोबस्त भूमि चित्र की भी मांग करें। जिलाधिकारी ने धारा 10, 20 में कितने गांव हैं जानकारी लिए तथा कहा की धारा 10 और 20 प्रकाशन भी नहीं हुआ है उसका प्रकाशन भी कराएं कहा की धारा 10 की जो पुराने हो गए हैं उसको धारा 20 में लाएं। जिलाधिकारी ने बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को निर्देशित किया कि धारा 52 में चरदहा, खरौद, बगरेही, खन्डेहा ग्राम पंचायत लाएं । लंबित वाद में उन्होंने कहा कि जो मामले लंबित है उसका जल्द से जल्द निस्तारण कराएं । बरासत के संबंध में उन्होंने कहा कि किसानों को बहुत परेशानी होती है इसका भी निस्तारण कराएं । नकल की स्थिति में उन्होंने कहा कि नकल के लिए कोई आवेदन पत्र आते है तो समझे कि लेखपाल इसमें कार्य नहीं कर रहा है इसका भी निस्तारण कराएं । बैठक में धारा 27, नियम 10, 9 व विभागीय कार्य के बारे में विस्तृत चर्चा हुई । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक बंदिता श्रीवास्तव, अपर उप जिला अधिकारी श्री सौरव यादव, बंदोबस्त अधिकारी अधिकारी श्री मनोहर लालधर्मान,सीओ, एसीओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
*जिला सूचना कार्यालय चित्रकूट*