जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों एवं गड्ढा मुक्त के संबंध में बैठक जिला कलेक्टर के सभागार में संपन्न हुई ।
बैठक में एन एच बांदा से कहें की खोह से नोएंट्री तक रोड खराब है कहा कि पूरी रोड 15 दिन में सही कराएं उन्होंने कहा कि आरओबी रुका है तो रुके, लेकिन और कार्य कराएं । उन्होंने एन एच बांदा से कहा की कार्यशैली में सुधार करें ठेकेदार के भरोसे न है आप लोग स्वयं जाकर के देखें। उन्होंने मंदाकिनी नदी से बेडी पुलिया तक हो रहे नाले के निर्माण में कहा कि आप लोग लोकल लोगों से समन्वय बनाकर कुछ जगहों पर रैंप व इंटरलॉकिंग बनवाएं उन्होंने कहा कि इसकी देखरेख के लिए अभियंता प्रांतीय खंड व उप जिला अधिकारी के निर्देशन में एक टीम बनाया जाएगा जो निरीक्षण करेंगे ।
कहा कि आप लोगों के कार्यों में सफाई नहीं आ रही है नाली में सरिया कि क्वालिटी वह मटेरियल सही से लगाए। कहा कि कपसेठी का क्षेत्र अच्छी तरह से बनवाएं । नेशनल हाईवे प्रयागराज के संबंध में उन्होंने कहा कि पहाड़ी की स्थिति खराब है इस ट्रैफिक रुक जाती है उसे ठीक कराएं ।राजापुर में बहुत गढ्ढे है उसको भी 15 दिन के अंदर कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनावश्यक नाले अलग से न बनाएं जो अनावश्यक पैसा खर्च हो रहा है और सरकार की भी छवि खराब हो रही है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो कमियां है उसे पूरा कराएं। कहां की राजापुर का नाला जल्द से जल्द कंप्लीट कराएं ।उन्होंने कहा कि यमुना पुल से लेकर ट्रैफिक चौराहा तक सभी गड्ढा मुक्त होना चाहिए। जिलाधिकारी ने पहाड़ी नाले के बारे में भी जानकारी लिए उन्होंने कहा कि इसका एस्टीमेट बनाकर भेजें ।
लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के मुख्य सड़क व गांव की सड़कों के बारे में जानकारी लिए उन्होंने कहा कि बेडी पुलिया से लेकर सूरजकुंड की जो सड़क है उसे भी ठीक कराएं ।विलेज रोड के संबंध में उन्होंने कहा कि सभी रोडो को चिन्हित करें एवं चिन्हित कर उसे बनवाएं ।दादरी माफी व बहिलपुरवा देवांगन रोड पुरी ध्वस्त है इसे ठीक कराएं । जो ऑडीर एमडीआर जो भी हो उसे ठीक कराएं उन्होंने कहा मऊ से ग्राम पंचायत ताडी तक का मार्ग खराब है उसे सही कराएं अधिशासी अधिकारी मऊ को निर्देशित किया कि वहां नाली खराब है उसे सही कराएं । सरैया से बोड़ी पोखरी तक का रोड खराब है उसे ठीक कराएं तथा चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजें। उन्होंने कहा कि बर्गरढ से जो ग्राम पंचायत के लिए रोड जाती है उसकी स्थिति ठीक नहीं है उसको भी ठीक कराएं पीएमजेएसवाई के एई विनोद कटिहार के न उपस्थित होने पर उन्होंने एक दिन का वेतन रोकने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि एक भी गड्ढे दिखाई नहीं देनी चाहिए मंडी परिषद के द्वारा बनाए गए रोड की बारे में उन्होंने जानकारी लिए उन्होंने कहा कि जो रोड सही नहीं है उसे सही कराएं । जिला पंचायत की रोड को उन्होंने कहा कि जो रोड खराब है उसे सही कराएं । नगर पालिका की रोडो को उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि चिन्हित कर उसे ठीक कराएं उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया की बहुत रोड खराब है जो मीडिया में आता है उन्होंने कहा कि क्वालिटी में किसी प्रकार की शिकायत नहीं होनी चाहिए जिससे कि सरकार की छवि खराब होती है ऐसा नहीं होना चाहिए आप लोग इस पर कार्य करें। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता प्रातिय खंड श्री सत्येंद्र नाथ, अधिशासी अभियंता सीडी 1 श्री कृष्ण कुमार, एन एच प्रयागराज श्री विजय सिंह, सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी की उपस्थित थे।