जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री लव प्रकाश यादव के कुशल निर्देशन में जनपद , ब्लॉक व न्याय पंचायत स्तर पर कई सचल दलों का गठन किया गया।जनपद स्तर सचल दल में श्री रमेश चंद्र पटेल बी ई ओ मुख्यालय , श्री अत्रि प्रकाश त्रिपाठी साक्षरता प्रभारी,श्री संतोष कुमार पांडेय पूर्व साक्षरता प्रभारी एवम श्री इरम सिद्दीकी ने परीक्षा का सघन अनुश्रवण किया।

इसी क्रम में समस्त ब्लॉकों में खंड शिक्षा अधिकारियों के कुशल निर्देशन पर ब्लॉक न्याय पंचायतों में संकुल शिक्षकों द्वारा सकुशल परीक्षा संपन्न कराई गई।नगर क्षेत्र में कुलदीप सिंह साक्षरता प्रभारी व इंद्रेश श्रीवास्तव ने नगर क्षेत्र की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने में अहम रोल अदा किया।जनपद में साक्षरता परीक्षा में 15+ वय वर्ग के नवसाक्षरों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। परीक्षा में जनपद के लगभग 4000 नवसाक्षरों ने परीक्षा दी।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top