जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पोषण माह के अंतर्गत आज दिनांक 20 9 2023 को भजन संध्या सभागार चित्रकूट में महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सभी, बच्चों, किशोरियों ,गर्भवती महिलाओं /धात्री माताओ को जन आंदोलन में भागीदार बनाने के लिए आवाहन किया।
अपने संबोधन में माननीय मंत्री जी द्वारा समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं से अपेक्षा की गई की हर बच्चे को साला पूर्व शिक्षा से जोड़ा जाए। मंत्री जी द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधि से अपेक्षा की गई आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लेकर मिशन मोड में अधिकारियो से आंगनबाड़ी केंद्रो का कायाकल्प करायें, आप लोग अपने क्षेत्र मे आंगनबाड़ी केंद्र से वितरण होने वाले पोषाहार का पर्यवेक्षण करें।
इस दौरान माननीय मंत्री जी द्वारा 6 बच्चों को अन्नप्राशन से 6 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई् व 12 सैम बच्चों को पोषण किट वितरण पोषण माह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली 12 आंगनबाड़ी कार्यकत्री 12 सहायिकाओं को पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पीडी विश्वकर्मा द्वारा जनपद में हो रहे आई सी डी एस के कार्यों एवं पोषण माह सितंबर 2023 के दौरान कराये जा रहे गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि मंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशानुसार आईसीडीएस को सशक्त बनाया जाएगा।
जनसंवाद कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अशोक जाटव, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री लव कुश चतुर्वेदी, नगर पालिका चित्रकूट के अध्यक्ष श्री नरेंद्र गुप्ता, जिला कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि श्री शक्ति सिंह, श्रीमती रंजना उपाध्याय, भाजपा महामंत्री आलोक पांडे, राजकुमार त्रिपाठी, शिवकांत, श्रवण त्रिपाठी आदि जनप्रतिनिधियों के साथ बाल विकास परियोजनाअधिकारी मुख सेविकाएं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, सहायिकाएं व कन्वर्जेंस विभाग के अन्य अधिकारी गण , कर्मचारी आदि ने प्रतिभाग किया।