जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द ने आज करबी माफी, रानीपुर भट्ट एवं सीतापुर रुरल ग्राम में बड़ी मालियत के पंजीकृत बिलेखों का मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने कर्वी माफी के गाटा संख्या 259 में विक्रेता रामकिशोर एवं क्रेता श्री श्याम नंदन, एवं गाटा संख्या 734 के विक्रेता राम भरोसा सिंह एवं क्रेता श्री आर डी सिंह, रानीपुर भट्ट में गाटा संख्या 389 में विक्रेता लता देवी एवं क्रेता श्री राज किशोर गुप्ता एवं सीतापुर रुरल में गाटा संख्या 1268 विक्रेता श्री अवधेश प्रसाद तथा क्रेता रमा शर्मा के प्लाटों का मौके पर निरीक्षण किया। जिसमें कर्वी माफी के क्रेता आर डी सिंह एवं रानीपुर भट्ट के क्रेता राज किशोर गुप्ता के प्लाटो पर स्टांप की कमी पाई गई जिसमें जिलाधिकारी ने उपनिबंधक कर्वी श्री राजेश सिंह को निर्देश दिए कि इन्हें नोटिस देकर स्टांप कमी की धनराशि जमा कराया जाए , सीतापुर रुरल के प्लांट के निरीक्षण पर पाया गया की वहां पर प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है जिलाधिकारी ने तहसीलदार कर्वी को निर्देश दिए की सीतापुर के संबंधित लेखपाल को नोटिस जारी करें कि उसके द्वारा प्लाटिंग के बारे में जानकारी क्यों नहीं दी गई तथा प्लाटिंग करता अवधेश प्रसाद की जमीन का आकलन कराया जाए कि इनके द्वारा कितनी भूमि पर बिना नक्शा पास कराए प्लाटिंग किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार कर्वी श्री अमित कुमार,उप निबंधक कर्वी श्री राजेश सिंह, कर्वी माफी लेखपाल श्री महेंद्र सिंह एवं रानीपुर भट्ट लेखपाल श्री राजेश कुमार वर्मा सहित संबंधित लोग मौजूद रहे।