जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित बीवी पैड वेयरहाउस का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री कुंवर बहादुर सिंह से कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का एफएलसी का कार्य जो किया जाना है उसमें सभी राजनैतिक पार्टियों के जिलाध्यक्षों को पत्र जारी कर अवगत कराया जाए, उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था समुचित रहे तथा सीसीटीवी कैमरा लगातार संचालित कराए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री कुंवर बहादुर सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।